कांग्रेस ने चुन-चुनकर गिनाईं ओबीसी बिल की गलतियां, सरकार से कहा- 50% आरक्षण पर इसमें एक शब्द नहीं

कांग्रेस की तरफ से सांसद अभिषेक मनु सिंघवी ने कहा कि 'देर आए, दुरुस्त आए.' उन्होंने कहा कि 2018 में संशोधन लाकर देश के हर राज्य का अधिकार क्षेत्र खत्म कर दिया गया था. एक गलत फैसला लिया गया था, जिसे सुधारने के लिए अब ये संशोधन लाया जा रहा है और बड़ी अजीब बात है कि गलती भी आप करो और बधाई भी आप ही लो. 

Advertisement
कांग्रेस सांसद अभिषेक मनु सिंघवी कांग्रेस सांसद अभिषेक मनु सिंघवी

aajtak.in

  • नई दिल्ली,
  • 11 अगस्त 2021,
  • अपडेटेड 1:57 PM IST
  • राज्यसभा में ओबीसी आरक्षण बिल पर चर्चा
  • कांग्रेस की तरफ से अभिषेक मनु सिंघवी ने रखी बात
  • कहा- एक गलती सुधारी गई, लेकिन दूसरी पर बात नहीं

लोकसभा से संविधान (127वां) संशोधन विधेयक पारित हो गया है, जिसके बाद आज (बुधवार) इस विधेयक को राज्यसभा में लाया गया है. विधेयक पर चर्चा में भाग लेते हुए कांग्रेस ने समर्थन तो किया लेकिन इसकी खामियों को भी गिनाया. 

कांग्रेस की तरफ से सांसद अभिषेक मनु सिंघवी ने कहा कि 'देर आए, दुरुस्त आए.' उन्होंने कहा कि 2018 में संशोधन लाकर देश के हर राज्य का अधिकार क्षेत्र खत्म कर दिया गया था. एक गलत फैसला लिया गया था, जिसे सुधारने के लिए अब ये संशोधन लाया जा रहा है और बड़ी अजीब बात है कि गलती भी आप करो और बधाई भी आप ही लो.

Advertisement

गलती को ठीक करने का क्या फायदा होगा

उन्होंने कहा कि ये संशोधन लाकर एक गलती तो ठीक हो रही है. लेकिन इस गलती को ठीक करने का फायदा क्या होगा. इस संविधान संशोधन में 50 फीसदी आरक्षण सीमा पर एक शब्द भी नहीं बोला गया है. 

सिंघवी ने कहा, ''सब राज्य सूचियां बना लेंगे, लेकिन इन सूचियों का क्या करेंगे. ये सूचियां सिर्फ खाली बर्तन जैसी रहेंगी जो सिर्फ बजाया जा सकेगा, उससे कुछ खाया नहीं जा सकेगा. देश के 75 प्रतिशत राज्य ऐसे हैं जहां आरक्षण पचास प्रतिशत की सीमा से आगे निकल गया है.''

सिंघवी ने ये भी कहा कि अगर सही आंकड़ा हो तो रोजगार में वास्तविक ओबीसी आंकड़ा 22 प्रतिशत ही है, उसमें भी अधिकतर ग्रुप-सी कैटेगरी में है.

राज्यों को दिया जा रहा कागजी दस्तावेज- सिंघवी

Advertisement

सिंघवी ने कहा कि अब इस संशोधन के जरिए आप राज्यों को एक कागजी दस्तावेज दे रहे हैं और एक ऐसा सब्जबाग दिखा रहे हैं जो कानूनी रूप से कार्यान्वित नहीं हो सकता.

कांग्रेस सांसद सिंघवी ने कहा कि 2018 में जो संशोधन लाया गया उसमें सरकार ने तो गलती की ही, उच्चतम न्यायालय ने भी बड़ी गंभीर गलती की. सिंघवी ने कहा कि उच्चतम न्यायालय ने इसके मायने, नीयत और उद्देश्य को नजरअंदाज किया. 

जातिगत जनगणना से क्यों भाग रही सरकार?

अभिषेक मनु सिंघवी ने ये भी पूछा कि आप जातिगत जनगणना से क्यों भाग रहे हैं. उन्होंने कहा कि 2011 में हमारी सरकार ने ये जनगणना की थी, लेकिन उसमें त्रुटियां थीं. लेकिन आप ये करने से कतरा रहे हैं. 

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement