तीन लोकसभा सीट और 14 राज्यों की 30 विधानसभा सीटों पर हुए उपचुनाव के नतीजे आज आ गए. विधानसभा की 30 सीटों में से एनडीए ने 16, कांग्रेस ने 8, तृणमूल कांग्रेस ने 4 और बाकी पार्टियों ने 2 सीटें हासिल की.
वहीं, तीन लोकसभा सीटों की बात करें तो उनमें से एक पर शिवसेना, एक पर कांग्रेस तो एक पर बीजेपी जीती है. भाजपा को हिमाचल में जोर का झटका लगा है क्योंकि वहां की तीनों विधानसभा सीटें और एक लोकसभा सीट कांग्रेस ने जीत ली है.
बिहार में जेडीयू का जलवा, बंगाल में टीएमसी का मैजिक
बिहार के कुश्वेवरस्थान के बाद तारापुर विधानसभा सीट पर जेडीयू ने कब्जा जमा लिया. कांटे की टक्कर में जेडीयू प्रत्याशी राजीव कुमार ने 3821 वोटों से जीत दर्ज की. वहीं, पश्चिम बंगाल में चार विधानसभा सीटों पर हुए उपचुनाव में टीएमसी ने परचम लहराया. चारों सीटों के वोट पर्सेंटेज की बात करें तो टीएमसी को 75%, BJP को 14.5% CPIM 7.3% वोट मिले. वहीं कांग्रेस को महज 0.37% वोट मिले, जो नोटा से भी कम है.
चुनाव से किसे कितना नफा-नुकसान?
- एनडीएः 30 विधानसभा सीटों पर हुए उपचुनाव में एनडीए ने सबसे ज्यादा 16 सीटों पर जीत दर्ज की है. इनमें से 7 सीटें बीजेपी ने और 9 उसके सहयोगियों ने जीती है. एनडीए पिछले चुनाव में जीती अपनी सिर्फ 4 सीटें ही बचाने में कामयाब रहा है. हालांकि, एनडीए ने 12 नई सीटें जीतीं हैं.
- कांग्रेसः उपचुनावों में कांग्रेस ने अच्छा प्रदर्शन किया है. उसने 8 सीटें जीती हैं. इनमें से 4 सीटें वो रीटेन करने में भी कामयाब रही है. कांग्रेस ने 4 सीटें बीजेपी से छीन ली हैं.
- तृणमूल कांग्रेसः पश्चिम बंगाल में 6 महीने पहले ही चुनाव हुए थे, लेकिन यहां की 4 सीटों पर फिर से उपचुनाव हुए हैं. इन चारों सीटों पर तृणमूल कांग्रेस ने जीत हासिल की है. तृणमूल कांग्रेस ने अपनी 2 सीटें तो बचाईं ही, साथ ही उसने बीजेपी से भी 2 सीटें छीन लीं.
- अन्य पार्टियांः इस उपचुनाव में सिर्फ 2 सीटों पर ही दूसरी पार्टियों को जीत मिली है. इनमें आंध्र प्रदेश की बड़वेल और हरियाणा की एलेनाबाद शामिल है. नतीजों के मुताबिक, बड़वेल पर YSRCP और एलेनाबाद से INLD ने जीत हासिल की है.
ये भी पढ़ें-- दादरा नगर हवेली उपचुनाव में उतरीं मोहन डेलकर की पत्नी, 7 बार से सांसद पति का मुंबई में मिला था शव
लोकसभा सीटों पर हुए उपचुनाव में क्या रहा?
- हिमाचल की मंडी, मध्य प्रदेश की खंडवा और दादरा-नगर हवेली लोकसभा सीट पर उपचुनाव हुए थे. ये तीनों ही सीटें यहां के मौजूदा सांसदों के निधन की वजह से खाली हुई थीं. इन तीन में से मंडी और खंडवा बीजेपी के पास थी, जबकि दादरा-नगर हवेली से निर्दलीय मोहन डेलकर ने चुनाव जीता था.
- इन तीन लोकसभा सीटों में से बीजेपी सिर्फ खंडवा बचाने में कामयाब रही है. यहां से नंदकुमार सिंह चौहान सांसद थे. वहीं, मंडी सीट कांग्रेस के खाते में जाती दिख रही है. वहां से कांग्रेस की प्रतिभा सिंह की जीत लगभग तय है. इसके अलावा दादरा-नगर हवेली सीट पर शिवसेना ने जीत हासिल कर ली है.
aajtak.in