त्रिपुरा, उत्तराखंड और बंगाल में हुए उपचुनावों के नतीजे भी शुक्रवार 8 सितंबर को सामने आ गए हैं. बीजेपी ने त्रिपुरा की दोनों विधानसभा सीटों बक्सानगर और धनपुर में जीत दर्ज की है. साथ ही उत्तराखंड की बागेश्वर विधानसभा पर भी भगवा पार्टी ने कब्जा कर लिया है. वहीं बंगाल की बात करें तो ममता बनर्जी ने धूपगुड़ी उपचुनाव में बीजेपी से अपनी खोई सीट वापस जीत ली है.
दरअसल, त्रिपुरा की दो विधानसभा सीटों पर शानदार जीत दर्ज करते हुए BJP ने अपना जलवा बरकरार रखा है. त्रिपुरा की बक्सानगर और धनपुर दोनों सीटों पर BJP उम्मीदवारों ने माकपा उम्मीदवारों को भारी अंतर से हरा दिया है. इसी साल त्रिपुरा विधानसभा चुनाव में बीजेपी ने दोबारा सत्ता में वापसी की थी. हालांकि पिछले बार के मुक़ाबले इस बार बीजेपी की सीट कम हुई थी. ऐसे में आज दो सीटों पर भारी अंतर से जीत दर्ज कर बीजेपी ने अपना रिकॉर्ड अच्छा कर लिया है.
मुख्य बात ये रही कि दोनों सीटों पर बीजेपी का सीधा मुक़ाबला सीपीएम के साथ रहा. कांग्रेस और तिपरा मोथा ने अपने उम्मीदवार नहीं खड़े किए थे. हालांकि दोनों ही पार्टियों ने सीपीएम का साथ भी नहीं दिया. जबकि कांग्रेस तो इंडिया अलायन्स के साथ साथ त्रिपुरा विधानसभा चुनाव में सीपीएम के साथ गठबंधन का हिस्सा थी.
बंगाल के धूपगुड़ी में टीएमसी की जीत
वहीं बंगाल के धूपगुड़ी उपचुनाव में टीएमसी ने बीजेपी से अपनी खोई सीट वापस जीत ली है. बीजेपी विधायक बिष्णु पद राय की मौत के बाद यहां चुनाव में त्रिकोणीय मुक़ाबले में टीएमसी के निर्मल चन्द्र राय ने कड़े मुक़ाबले में बीजेपी की तापसी राय को हरा दिया. टीएमसी के लिए इस जीत के कई माइने हैं. पिछले लोकसभा चुनाव में बीजेपी ने उत्तर बंगाल की सभी सीटों पर जीत दर्ज की थी और पिछले विधानसभा चुनाव में भी बीजेपी ने धूपुगुड़ी सीट टीएमसी से छीन ली थी. लेकिन अबकी जीत से टीएमसी ने साबित कर दिया कि उत्तर बंगाल में टीएमसी अब पुरानी खोई ज़मीन कुछ हद तक रिकवर करने में कामयाब हो गई है.
उत्तराखंड में भी बीजेपी का जलवा
उत्तराखंड की बागेश्वर विधानसभा सीट पर हुए उपचुनाव में बीजेपी ने जीत का परचम लहराया है. पूर्व कैबिनेट मंत्री स्व चंदन राम दास की पत्नी और भाजपा प्रत्याशी पार्वती दास ने अपने निकटतम प्रतिद्वंदी कांग्रेस प्रत्याशी बसंत कुमार को 2405 मतो से हराया है. इससे पार्टी कार्यकर्ता बेहद उत्साहित है. बीजेपी प्रत्याशी पार्वती दास को 33247 और बसंत कुमार को 30842 वोट मिले. वहीं 1257 वोट नोटा को मिले. शुक्रवार को मतगणना में भाजपा प्रत्याशी की जीत के आंकड़े सामने आने के बाद भाजपा खेमे में खुशी की लहर छा गई. इस उपचुनाव को लेकर दोनों पार्टियों की प्रतिष्ठा दांव पर लगी थी.
ये टीम INDIA के लिए बड़ी जीत: ममता बनर्जी
उपचुनाव में जीत मिलने पर बंगाल सीएम ममता बनर्जी ने कहा कि ये बहुत बड़ी जीत है. मैं इसे ऐतिहासिक जीत कहती हूं. यह बीजेपी का गढ़ था. 2019 के चुनाव में उन्हें बड़ी बढ़त मिली थी. होटल के सभी कमरे एक महीने के लिए बुक थे. बीजेपी के मंत्रियों और वरिष्ठ नेताओं ने प्रचार किया, फिर भी लोगों ने हमें वोट दिया. यह बंगाल की जीत है, हमने कल बंगाल दिवस पर एक प्रस्ताव पारित किया. यह किसी के पास हस्ताक्षर के लिए नहीं बल्कि सूचना के लिए जाएगा. 7 सीटों पर मतदान हुआ, जिनमें से 4 पर बीजेपी हार गई. यूपी में बीजेपी हार गई. बीजेपी ने जिन दो जगहों पर जीत हासिल की, उनमें त्रिपुरा थी, जहां उन्होंने किसी को चुनाव लड़ने ही नहीं दिया. ये टीम INDIA के लिए बहुत बड़ी जीत है. उत्तर बंगाल हमारे साथ है. पंचायत चुनाव में भी यह हमारे पक्ष में था.
अनुपम मिश्रा / जगदीश पाण्डेय