मनरेगा के फंड पर BJP और TMC आमने-सामने, अनुराग ठाकुर बोले- बंगाल में गरीबों को कागज पर आवास मिले

अनुराग ठाकुर ने कहा कि 30 हजार करोड़ रुपए केंद्र सरकार ने बंगाल को दिए हैं. बंगाल के लिए केंद्र सरकार से कोई कमी नहीं रखी गई है. वहीं टीएमसी नेता अभिषेक बनर्जी ने कहा कि 1 लाख करोड़ बंगाल से केंद्र सरकार ले रही है, लेकिन लोगों का पैसा रोका जा रहा है. साथ ही कहा कि ईडी, सीबीआई लगाकर इस आंदोलन को रोकने की कोशिश है.

Advertisement
अभिषेक बनर्जी और अनुराग ठाकुर अभिषेक बनर्जी और अनुराग ठाकुर

ऐश्वर्या पालीवाल / राम किंकर सिंह

  • नई दिल्ली,
  • 02 अक्टूबर 2023,
  • अपडेटेड 8:29 PM IST

पश्चिम बंगाल की सत्तारूढ़ पार्टी TMC ने जहां दिल्ली में मनरेगा और आवास योजना की निधि के बकाए फंड की मांग को लेकर केंद्र के खिलाफ मोर्चा खोला है, तो वहीं बीजेपी ने भी टीएमसी पर पलटवार किया है. 

केंद्रीय मंत्री अनुराग ठाकुर ने प्रेस कॉन्फ्रेंस कर बंगाल की ममता सरकार पर निशाना साधा. उन्होंने कहा कि घोटाले पर घोटाला, टीचर भर्ती घोटाला, प्रधान मंत्री आवास योजना घोटाला, कोयला घोटाला ये अलग-अलग राज्यों की बात नहीं है, ये एक ही राज्य की बात है. उन्होंने TMC के दिल्ली में प्रदर्शन को लेकर कहा कि दिल्ली आया भी कौन है? वो जिसको खुद ED के समन मिलते हैं.

Advertisement

अनुराग ठाकुर ने कहा कि 30 हजार करोड़ रुपए केंद्र सरकार ने बंगाल को दिए हैं. बंगाल के लिए केंद्र सरकार से कोई कमी नहीं रखी गई है. उन्होंने कहा कि एक सेंट्रल एजेंसी ने 2021 में जांच की थी. इसमें महात्मा गांधी के नाम पर बंगाल में घोटाला किया गया था. जो काम पहले हो चुका है, उसी को नए-नए नाम राज्य सरकार ने दिए. केंद्र ने राज्य सरकार को कहा कि जांच होनी चाहिए. मनरेगा में भी घोटाला हुआ है. उन्होंने कहा कि बंगाल में गरीबों को आवास दिए गए, लेकिन केवल कागज़ पर. उन्होंने पूछा कि ममता दीदी अपने गरीबों के साथ ऐसा क्यों किया?

वहीं टीएमसी नेता अभिषेक बनर्जी ने कहा कि बीजेपी डरी हुई है. जनता खड़ी हो जाए तो किसी का दम नहीं उसे रोक सके. जनता को समझ आ गया कि जो हमारे पैसे रोकेगा, उन्हें हटाना जरूरी है. जंतर मंतर पर 3 हजार जॉब कार्ड होल्डर आए. इनके हक का पैसा 2 साल से रुका है. उन्होंने कहा कि 2 करोड़ लोगों के पैसे को आप रोकना चाहते हो तो बंगाल से जीएसटी बंद करो. हम फंड नहीं मांगेंगे. उन्होंने कहा कि 1 लाख करोड़ बंगाल से केंद्र सरकार ले रही है, लेकिन लोगों का पैसा रोका जा रहा है. साथ ही कहा कि ईडी, सीबीआई लगाकर इस आंदोलन को रोकने की कोशिश है. ये जनता का आंदोलन है पार्टी का नहीं. उन्होंने कहा कि मैं अनुराग ठाकुर से पूछना चाहता हूं कि केंद्र ने बंगाल से कितने पैसे लिए हैं. ये दो लाख करोड़ देने की बात कर रहे हैं, लेकिन बंगाल से 5 से 7 लाख करोड़ ले रहे हैं.

---- समाप्त ----

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement