पश्चिम बंगाल: कालिगंज उपचुनाव में भाजपा ने आशीष घोष को बनाया उम्मीदवार

भाजपा प्रत्याशी आशीष घोष पहले स्थानीय पंचायत सदस्य और पार्टी के पूर्व मंडल अध्यक्ष रह चुके हैं. वहीं, कांग्रेस पार्टी ने काबिल उद्दीन शेख को अपना उम्मीदवार बनाया है और उन्हें सीपीएम के नेतृत्व वाले वाम मोर्चे का समर्थन भी प्राप्त है. मतदान 19 जून को होगा, जबकि मतगणना 23 जून को की जाएगी.

Advertisement
BJP ने उपचुनाव के लिए उम्मीदवार घोषित किया BJP ने उपचुनाव के लिए उम्मीदवार घोषित किया

aajtak.in

  • कोलकाता,
  • 31 मई 2025,
  • अपडेटेड 8:13 PM IST

भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) ने शुक्रवार को पश्चिम बंगाल के नदिया जिले की कालिगंज विधानसभा सीट पर होने वाले उपचुनाव के लिए आशीष घोष को अपना उम्मीदवार घोषित किया है. यह उपचुनाव टीएमसी विधायक नसीरुद्दीन अहमद के फरवरी में निधन के कारण कराया जा रहा है. सत्तारूढ़ तृणमूल कांग्रेस (टीएमसी) ने इस सीट से नसीरुद्दीन अहमद की बेटी अलीफा अहमद को मैदान में उतारा है.

Advertisement

भाजपा के प्रदेश अध्यक्ष सुकांत मजूमदार ने बताया, 'आशीष घोष पार्टी के समर्पित और निष्ठावान कार्यकर्ता हैं. वह लंबे समय से इलाके में जनसेवा कर रहे हैं और संगठनात्मक उद्देश्यों को पूरा करने में अहम भूमिका निभाएंगे.'

भाजपा प्रत्याशी आशीष घोष पहले स्थानीय पंचायत सदस्य और पार्टी के पूर्व मंडल अध्यक्ष रह चुके हैं. वहीं, कांग्रेस पार्टी ने काबिल उद्दीन शेख को अपना उम्मीदवार बनाया है और उन्हें सीपीएम के नेतृत्व वाले वाम मोर्चे का समर्थन भी प्राप्त है. मतदान 19 जून को होगा, जबकि मतगणना 23 जून को की जाएगी.

गौरतलब है कि यह उपचुनाव इसलिए भी अहम माना जा रहा है क्योंकि राज्य में अगले साल की शुरुआत में ही विधानसभा चुनाव होने वाले हैं, और इस चुनाव को सभी दल अपनी जमीन को मजबूत करने के मौके के तौर पर देख रहे हैं.

---- समाप्त ----

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement