'अब UCC की बारी...', BJP ने गिनाईं मोदी 3.0 की उपलब्धियां, लिखा- अभी तो यात्रा शुरू हुई है

नरेंद्र मोदी सरकार के तीसरे कार्यकाल का एक साल पूरा होने जा रहा. 2024 के लोकसभा चुनाव में एनडीए का प्रदर्शन कमजोर रहा, बीजेपी को 240 और एनडीए को 293 सीटें मिलीं. विपक्ष ने इसे सरकार की कमजोरी बताया, एक वीडियो जारी कर बीजेपी ने मोदी कार्यकाल 3.0 की उपलब्धियों गिनवाईं. जिसमें बताया गया कि यूनिफॉर्म सिविल कोड लाने की तैयारी में सरकार है.

Advertisement
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ( फाइल फोटो - पीटीआई ) प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ( फाइल फोटो - पीटीआई )

aajtak.in

  • नई दिल्ली,
  • 20 अप्रैल 2025,
  • अपडेटेड 7:02 AM IST

केंद्र में मोदी सरकार के तीसरे कार्यकाल का एक साल मई में पूरा होने जा रहा. लोकसभा चुनाव 2024 में बीजेपी का व्यक्तिगत प्रदर्शन 2019 और 2014 के मुकाबले थोड़ा कमजोर रहा और पार्टी अपने दम पर बहुमत नहीं हासिल कर पाई थी. बीजेपी को 240 सीटें मिलीं और उसके नेतृत्व वाले राष्ट्रीय जनतांत्रिक गठबंधन (NDA) 293 सीटों तक पहुंची थी. वहीं कांग्रेस के नेतृत्व वाला इंडिया ब्लॉक 234 सीटों पर पहुंचा था.

Advertisement

इन नतीजों के बाद विपक्ष का कहना था कि इस बार मोदी सरकार साहसिक फैसले नहीं ले सकेगी. हालांकि, विपक्ष के दावों के इतर बीजेपी ने अपने तीसरे कार्यकाल में वक्फ संशोधन विधेयक संसद से पारित कराने में सफलता पाई है, जो राष्ट्रपति की मुहर के बाद कानून बन चुका है. बीजेपी ने X पर एक वीडियो पोस्ट कर मोदी सरकार 3.0 की उपलब्धियां गिनवाई हैं. 

यह भी पढ़ें: राम मंदिर, 370, तीन तलाक, CAA, UCC, वक्फ... अब आगे क्या?

वीडियो में बताया गया कि विपक्ष कहता था कि मोदी सरकार अपने तीसरे कार्यकाल में कमजोर रहेगी, गठबंधन टूट जाएगा. लेकिन सरकार अपने पहले दो कार्यकाल की तरह तीसरे कार्यकाल में भी बड़े सुधारों और फैसले लेने के लिए पूरी तरह तैयार है. बीजेपी ने मोदी 3.0 कार्यकाल की उपलब्धियां गिनाते हुए बताया, नेशनल हेराल्ड केस में सोनिया गांधी और राहुल गांधी के खिलाफ चार्जशीट दर्ज की गई. 

Advertisement

बेल्जियम में पंजाब नेशनल बैंक से 13,000 करोड़ रुपये के लोन धोखाधड़ी मामले में फरार चल रहे हीरा कारोबारी मेहुल चोकसी को गिरफ्तार किया गया. 26/11 मुंबई हमलों के मास्टरमाइंड तहव्वुर राणा को भारत प्रत्यर्पित किया गया. जमीन घोटाले में रॉबर्ड वाड्रा से ईडी की पूछताछ. संसद से वक्फ संसोधन बिल पास हुआ. दिल्ली, महाराष्ट्र और हरियाणा के विधानसभा चुनावों में जीत मिली. अब यूनिफॉर्म सिविल कोड (UCC) की बारी है.

🚨 Big Moves Under Modi 3.0 🚨

The journey’s just begun… 😎

Watch👇 pic.twitter.com/CqcrZOcS4f

— BJP (@BJP4India) April 20, 2025

क्या है यूनिफॉर्म सिविल कोड?

यूनिफॉर्म सिविल कोड (समान नागरिक संहिता) का उल्लेख भारतीय संविधान के अनुच्छेद 44 में राज्य के नीति निदेशक तत्व के रूप में किया गया है, जिसमें कहा गया है कि केंद्र सरकार भारत के समस्त राज्यक्षेत्र में नागरिकों के लिये एकसमान नागरिक संहिता सुनिश्चित करने का प्रयास करेगी. यूसीसी का उद्देश्य सभी भारतीय नागरिकों के लिए उनके विवाह, तलाक, उत्तराधिकार, गोद लेने और संपत्ति से जुड़े व्यक्तिगत मामलों में एक समान कानून लागू करना है. चाहे वह किसी भी धर्म, जाति या समुदाय से हो.

यह भी पढ़ें: राम मंदिर, 370, तीन तलाक, CAA, UCC, वक्फ... अब नरेंद्र मोदी सरकार के एजेंडे में अगला क्या?

Advertisement

भाजपा के प्रमुख चुनावी वादों में से एक प्रमुख मुद्दा यूसीसी को लागू करना भी है. बीजेपी ने अपने X हैंडल से जो वीडियो शेयर किया है, उसके आखिरी में कहा गया है कि अब यूनिफॉर्म सिविल कोड की बारी है. वीडियो में लिखकर आता है, 'यूनिफॉर्म सिविल कोड लोडिंग.' इस वीडियो से संकेत मिलते हैं बीजेपी राम मंदिर, धारा 370 , वक्फ संशोधन कानून जैसे अपने वादों को पूरा करने के बाद अब यूनिफॉर्म सिविल कोड लाने पर फोकस कर रही है. बीजेपी ने वीडियो के कैप्शन में लिखा है, 'मोदी 3.0 के बड़े फैसले. यात्रा तो अभी शुरू हुई है.' 

---- समाप्त ----

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement