कर्नाटक की कांग्रेस सरकार में मंत्री जमीर अहमद के बयान पर भारतीय जनता पार्टी लगातार हमलावर है. अब बीजेपी विधानसभा सत्र में मंत्री जमीर अहमद के खिलाफ विशेषाधिकार प्रस्ताव लाने की योजना बना रही है. मंगलवार को बीजेपी विधायक दल की बैठक होगी. इसमें अंतिम निर्णय लिया जाएगा.
बता दें कि तेलंगाना में चुनाव प्रचार के दौरान कांग्रेस नेता और कर्नाटक के आवास, वक्फ और अल्पसंख्यक कल्याण मंत्री बी. जेड. जमीर अहमद खान ने ऐसा बयान दिया था, जिसके बाद वा विवादों में घिर गए. उन्होंने कहा था, कांग्रेस ने एक मुस्लिम यूटी खादर को विधानसभा अध्यक्ष बनाया है, जिनके सामने अच्छे से अच्छे बीजेपी नेता सलाम करते हैं.
उन्होंने कहा था, कर्नाटक के इतिहास में कभी कोई मुस्लिम विधानसभा अध्यक्ष नहीं बना, लेकिन कांग्रेस ने इस बार समुदाय के एक व्यक्ति को वो सम्मान दिया है. जमीर अहमद ने कहा था, बीजेपी के नेता खादर के सामने खड़े होकर 'साहब नमस्कार' कह रहे हैं. मंत्री ने कहा, मई में हुए 17 विधानसभा चुनावों में 9 मुस्लिमों ने जीत हासिल की थी. उन्होंने कहा, इन 9 नेताओं में से 5 को पद दिए गए हैं.
'मैंने सिर्फ सम्मान की बात कही'
हालांकि इस बयान के बाद उन्होंने सफाई भी दी थी. उन्होंने कहा कि मैंने सिर्फ कांग्रेस सरकार द्वारा मुस्लिम समुदाय को दिए गए सम्मान का जिक्र किया है. किसी के बारे में असम्मानजनक बात नहीं कही. उन्होंने कहा, तेलंगाना विधानसभा चुनाव के स्टार प्रचारक के तौर पर हैदराबाद में आयोजित बातचीत में मैंने पार्टी के किसी भी व्यक्ति या विधायक के बारे में असम्मानजनक बात नहीं कही. मैंने सिर्फ कांग्रेस सरकार द्वारा मुस्लिम समुदाय को दिए गए सम्मान का जिक्र किया है.
उन्होंने कहा, कांग्रेस ने कर्नाटक में मुस्लिम समुदाय को सबसे ज्यादा सम्मान दिया है. राज्य के इतिहास में पहली बार विधानसभा अध्यक्ष की नियुक्ति हुई है. विधानसभा में कांग्रेस, बीजेपी, जेडीएस समेत हम सभी उन्हें माननीय अध्यक्ष कहते हैं. मैंने कहा कि मुझे इतने ऊंचे पद पर पहुंचने का अवसर दिया गया है.
नागार्जुन