TMC में शामिल होने के बाद बोले बाबुल सुप्रियो- राजनीति छोड़ने का फैसला गलत था, 'दीदी' पर जताया विश्वास

बाबुल सुप्रियो ने प्रेस कॉन्फ्रेंस के दौरान कहा कि राजनीति से संन्यास लेने का उनका फैसला गलत था. उन्होंने कहा कि पहले मैंने कहा था कि मेरा राजनीति से मोहभंग हो गया है. मैं राजनीति छोड़ना चाहता हूं लेकिन मैंने बंगाल के लिए काम भी किया है. 

Advertisement
टीएमसी में शामिल हुए बाबुल सुप्रियो. टीएमसी में शामिल हुए बाबुल सुप्रियो.

इंद्रजीत कुंडू

  • कोलकाता,
  • 18 सितंबर 2021,
  • अपडेटेड 12:15 AM IST
  • परिवार ने कहा था की राजनीति छोड़ने का फैसला गलत
  • सोमवार को ममता बनर्जी से करेंगे मुलाकात

पूर्व केंद्रीय मंत्री और सांसद बाबुल सुप्रियो (Babul Supriyo ) ने टीएमसी (TMC) का दामन थामने के बाद प्रेस कॉन्फ्रेंस के दौरान कहा कि राजनीति से संन्यास लेने का उनका फैसला गलत था. उन्होंने कहा कि पहले मैंने कहा था कि मेरा राजनीति से मोहभंग हो गया है. मैं राजनीति छोड़ना चाहता हूं लेकिन मैंने बंगाल के लिए काम भी किया है. 

Advertisement

उन्होंने आगे कहा कि बदले की राजनीति नहीं है, यह अवसर की राजनीति है. ये सब बीते चार दिनों में हुआ. मुझे लगा कि दीदी (ममता बनर्जी) और अभिषेक से बस भरोसा और विश्वास था. मेरे परिवार ने मुझसे कहा था कि मेरा राजनीति छोड़ने का फैसला गलत है. मुझे अपने फैसले के बदलाव पर गर्व है. उन्होंने कहा कि जब मुझे कैबिनेट मंत्री बनाया गया था तो मेरा परिवार चौंक गया था.

सुप्रियो ने यह भी कहा कि राजनीति छोड़ने के दौरान कोई ड्रामा नहीं हुआ था.मैं बंगाल की सेवा के लिए एक बड़े अवसर को स्वीकार किया है. उन्होंने कहा कि वह लोकसभा से भी इस्तीफा देंगे. सुप्रियो आसनसोल से सांसद हैं. उन्होंंने बताया कि वह सोमवार को ममता बनर्जी से मुलाकात करेंगे और पार्टी जो भी निर्णय करेगी वह उसके मुताबिक ही चलेंगे.

Advertisement

बता दें कि बाबुल सुप्रियो ने भले ही टीएमसी ज्वाइन कर ली हो लेकिन उनके ट्विटर पर अब भी कवर फोटो बीजेपी की ही लगी है. बाबुल सुप्रियो की सुरक्षा केटेगरी में बदलाव भी आज ही किया गया था. बाबुल सुप्रियो की सुरक्षा अब Z के बजाय Y केटेगरी की कर दी गई है. केंद्र सरकार की तरफ से बाबुल सुप्रियो को सुरक्षा दी गई है. सुप्रियो को CRPF की सुरक्षा मिली हुई है.

 

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement