Advertisement

भारत

PHOTOS: कभी कृष्ण, कभी सरदार पटेल, MP के विरोध का अनोखा तरीका

अनुग्रह मिश्र
  • 06 अप्रैल 2018,
  • अपडेटेड 7:06 PM IST
  • 1/10

बजट सत्र की शुरुआत से ही आंध्र प्रदेश के सांसद संसद में हंगामा कर रहे हैं. उनकी मांग है कि राज्य को विशेष दर्जा दिया जाए और स्पेशल पैकेज का एलान भी दिया जाए. इसी कड़ी में टीडीपी के 2 मंत्रियों ने केंद्रीय कैबिनेट से इस्तीफा भी दे दिया है.

  • 2/10

आंध्र प्रदेश के सभी सांसदों के प्रदर्शन में एक सांसद एन सिवा प्रसाद को सबसे ज्यादा सुर्खियां मिली हैं. प्रसाद चित्तुर से टीडीपी सांसद हैं और वह रोज नए-नए तरीकों से सदन के बाहर अपना विरोध जता रहे हैं.

  • 3/10

टीडीपी केंद्र में एनडीए की सहयोगी है बावजूद इसके पार्टी ने बीजेपी सरकार पर बजट में आंध्र प्रदेश की अनदेखी का आरोप लगाया है. इस मुद्दे पर दोनों सदनों में लगातार हंगामा हो रहा है.

Advertisement
  • 4/10

संसद परिसर में प्रसाद को देश के पहले गृहमंत्री सरदार वल्लभ भाई पटेल के मुखौटे में भी देखा गया. सरदार पटेल ने आजादी के बाद अलग-अलग रियासतों के विलय में अहम भूमिका निभाई थी.

  • 5/10

संविधान निर्माता बी आर अंबेडकर के रूप में भी प्रसाद को देखा गया. हाथ में संविधान रूपी किताब और कोट पहने टीडीपी सांसद अंबेडकर को कॉपी करते नजर आए.

  • 6/10

प्रदर्शन के दौरान प्रसाद संसद परिसर में कन्हैया अवतार में दिखे. वह बांसुरी बजा रहे थे और उन्होंने सिर पर मुकुट पहना हुआ था.

Advertisement
  • 7/10

प्रसाद के इस अनोखे अंदाज को देखने के लिए संसद परिसर में लोग जुटने लगते हैं. न सिर्फ मीडियाकर्मी बल्कि अन्य दलों के सांसद भी टीडीपी सांसद के प्रदर्शन को देखने के लिए रुक जाते हैं.

  • 8/10

संसद परिसर में टीडीपी के ज्यादातर सांसद सफेद कपड़ों में दिखते हैं लेकिन उनसे इतर प्रसाद अपना विरोध दर्ज कराने के लिए अलग-अलग वेशभूषा में संसद आते हैं.

  • 9/10

केंद्र की ओर से फिलहाल आंध्र को विशेष राज्य का दर्जा न देने के संकेत दिए गए हैं. लेकिन पार्टी प्रमुख चंद्रबाबू नायडू ने सांसदों से विरोध बरकरार रखने के लिए कहा है.

Advertisement
  • 10/10

टीडीपी के सांसदों के साथ प्रसाद ने गांधी प्रतिमा के पास भी प्रदर्शन किया. सांसदों से अलग इस बार सिवा प्रसाद को भगवा कपड़ों में नारेबाजी करते देखा गया.

Advertisement
Advertisement