Advertisement

भारत

संसद में जोर से गूंजते हैं कांग्रेस की इस महिला सांसद के नारे

अनुग्रह मिश्र
  • 07 मार्च 2018,
  • अपडेटेड 5:55 PM IST
  • 1/10

संसद के भीतर और बाहर कांग्रेस के हर प्रदर्शन या विरोध में एक चेहरा आम है वो है लोकसभा सांसद सुष्मिता देव का. सुष्मिता महिला कांग्रेस की अध्यक्ष हैं और असम के सिल्चर से लोकसभा सांसद हैं.

  • 2/10

राजनीति सुष्मिता को विरासत में मिली है और वो कांग्रेस पार्टी के पूर्व नेता और मंत्री रहे संतोष मोहन देव की बेटी हैं. संतोष मोहन देव का बीते साल निधन हो गया था.

  • 3/10

बैंक घोटले पर लोकसभा में कांग्रेस सांसदों की नारेबाजी में सुष्मिता देवी की ऊंची आवाज को आसानी से पहचाना जा सकता है. वो सदन के भीतर केंद्र सरकार पर करारा हमला बोलते भी देखी जाती हैं.

Advertisement
  • 4/10

सदन के बाहर जब भी कांग्रेस किसी मुद्दे को लेकर प्रदर्शन करती है तो महिला सांसदों का नेतृत्व सुष्मिता देव करती दिखती हैं. सुष्मिता कांग्रेस की उन 4 महिला सांसदों में शामिल हैं जो लोकसभा चुनाव जीतकर संसद पहुंची हैं.

  • 5/10

सुष्मिता ने दिल्ली विश्व विद्यालय से कॉरपोरेट और कॉमर्शियल लॉ में स्नातक किया. आगे की पढ़ाई के लिए वो लंदन चली गईं. वहां उन्होंने लंदन स्‍कूल आफॅ लॉ और किंग्‍स कॉलेज में अपनी शिक्षा हासिल की.

  • 6/10

सुष्मिता देव को कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी की युवा टीम का हिस्सा माना जाता है. यही वजह है कि पार्टी ने शोभा ओजा की जगह सितंबर 2017 में देव को महिला कांग्रेस का अध्यक्ष नियुक्त किया था.

Advertisement
  • 7/10

मुद्दा तीन तलाक का हो या फिर महिलाओं के सेनेटरी पेड पर जीएसटी लगाने से जुड़ा. हर मुद्दे पर सुष्मिता मुखर होकर पार्टी का पक्ष रखती हैं. दिल्ली और देश के अन्य हिस्सों में आयोजित कार्यक्रमों में भी वो पार्टी का पक्ष रखती रहती हैं.

  • 8/10

कांग्रेस की ओर से दिल्ली में आयोजित किए गए कई प्रदर्शनों में सुष्मिता को नारेबाजी करते देखा जाता है. कांग्रेस पार्टी के वरिष्ठ नेताओं से इतर देव पार्टी का युवा चेहरा हैं.

  • 9/10

सुष्मिता पार्टी के काबिल और होनकार सांसदों की फेहरिस्त में शुमार हैं. किसी मुद्दे पर बहस से पहले वो मुद्दे की सभी डिटेल्स जुटाकर ही मैदान में उतरती हैं.

Advertisement
  • 10/10

लोकसभा चुनाव जीतने से पहले सुष्मिता 2011-14 के बीच असम विधानसभा में विधायक भी रह चुकी हैं. वो लोकसभा में महिला सशक्तिकरण के लिए बनी समिति की सदस्य भी हैं.

Advertisement
Advertisement