Advertisement

भारत

कभी 3100 रुपये में सपना चौधरी करती थीं प्रोग्राम, आज इतनी है फीस

अमित कुमार दुबे
  • 24 मार्च 2019,
  • अपडेटेड 3:01 PM IST
  • 1/14

अपने ठुमके से लाखों को दीवाना बना देने वाली सपना चौधरी ने वो सपना तोड़ दिया जो अबतक छाया हुआ था कि वो कांग्रेस में जा रही हैं. दरअसल हरियाणा की लोकप्रिय गायिका सपना चौधरी ने 24 घंटे के अंदर ही कांग्रेस ज्वाइन करने की खबरों पर विराम लगा दिया. (Photo: Twitter)

  • 2/14

सपना का कहना कि मैं कलाकार हूं और हमारे लिए सभी पार्टियां एक जैसी हैं. लेकिन इस बयान के साथ ही सपना चौधरी ने एक और नया दांव चल दिया. उन्होंने कहा कि मैं दिल्ली बीजेपी के अध्यक्ष मनोज तिवारी के भी संपर्क में हूं. जिसके कई मायने निकाले जा रहे हैं. सपना ने मनोज तिवारी के साथ फोटो भी शेयर कीं. (Photo: Twitter)

  • 3/14

दरअसल पिछले दिनों खबर आई थी कि बिग बॉस की प्रतिभागी रहीं सपना चौधरी ने कांग्रेस का दामन थाम लिया है और वो मथुरा लोकसभा सीट से चुनाव लड़ सकती हैं. लेकिन एक दिन बाद ही खुद सपना चौधरी ने 'हाथ' थामने से इनकार कर दिया. सपना का कहना है कि उनकी कांग्रेस नेता राजबब्बर से कोई मुलाकात नहीं हुई. (Photo: Twitter)

Advertisement
  • 4/14

सफाई में सपना चौधरी ने कहा कि प्रियंका गांधी से मेरी मुलाकात हुई थी, लेकिन प्रियंका के साथ मेरी जो तस्वीरें हैं, वो बेहद पुरानी हैं. मैंने कोई पार्टी ज्वाइन नहीं की है. मेरे लिए सारी पार्टियां एक समान है. (Photo: Twitter)

  • 5/14

आखिर ऐसा क्या हुआ कि सपना चौधरी के सुर बिल्कुल बदल गए. सपना ने बिल्कुल साफ कर दिया कि न तो मैं कांग्रेस में शामिल हुई हूं और न ही मैं कांग्रेस के लिए प्रचार करूंगी. (Photo: Twitter)

  • 6/14

हालांकि कांग्रेस का दावा है कि सपना चौधरी ने अपनी बहन के साथ कांग्रेस की सदस्यता ली थीं, उन्हें उत्तर प्रदेश कांग्रेस कमिटी के प्रदेश संगठन मंत्री नरेंद्र राठी ने दिल्ली में पार्टी की सदस्यता दिलाई थी. (Photo: Twitter)

Advertisement
  • 7/14

सपना चौधरी ने रविवार को कहा कि वह कांग्रेस से नहीं जुड़ रही हैं, लेकिन उन्होंने कहा कि मैं दिल्ली बीजेपी के अध्यक्ष मनोज तिवारी के संपर्क में हूं. सपना के इस बयान का कई मायने निकाले जा रहे हैं. लेकिन सही में माजरा क्या है यह तो सपना चौधरी ही बता सकती हैं. (Photo: Twitter)

  • 8/14

सपना का जन्म 25 सितंबर 1990 में रोहतक में मध्यवर्गीय परिवार में हुआ था. सपना ने अपने करियर की शुरुआत हरियाणा के एक ऑर्केस्ट्रा टीम के साथ की थी. वे हरियाणा और आस-पास के राज्यों में रागिनी कार्यक्रमों में हिस्सा लेती थीं. (Photo: Twitter)

  • 9/14

सपना चौधरी को बचपन से ही नाचने और गाने का शौक था. उसके बाद सपना ने स्टेज डांस करना शुरू किया. सपना का हरियाणवी गाने 'सॉलिड बॉडी रै' बड़ा हिट साबित हुआ कि उन्हें कई राज्यों में पहचान मिली. इसके अलावा सपना का 'हट जा ताऊ' गाना भी काफी हिट हुआ था. सपना के गाने यूट्यूब पर भी हिट हैं. (Photo: Twitter)

Advertisement
  • 10/14

सपना चौधरी को संघर्ष से कामयाबी मिली है. मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक सपना चौधरी ने साल 2011 में पहला स्टेज शो किया था, जिसके लिए उन्हें महज 3100 रुपये फीस के तौर पर मिला था. इन्हीं पैसों से वे अपना पूरा घर चलाती थीं. शुरुआत में सपना चौधरी रोहतक में ही स्टेज शो किया करती थीं. (Photo: Twitter)

  • 11/14

लेकिन धीरे-धीरे सपना चौधरी कामयाबी की सीढ़ियां चढ़ती गईं और रोहतक से बाहर भी स्टेज शो करने के लिए जाने लगीं. हरियाणा के साथ-साथ दिल्ली, उत्तर प्रदेश में सपना चौधरी की डिमांड बढ़ गई. कुछ महीनों में ही सपना चौधरी की फीस 3100 रुपये से बढ़कर लाखों में पहुंच गई. (Photo: Twitter)

  • 12/14

कहा जाता है कि जब पहला स्टेज शो करने के लिए सपना चौधरी गई थीं तो उनकी मां भी साथ थीं. क्योंकि मां अकेली बेटी को घर से बाहर नहीं भेजता चाहती थीं. और आज सपना अपने गानों और अलग स्टाइल के डॉन्स से देश भर में घर-घर तक पहुंच चुकी हैं. (Photo: Twitter)

  • 13/14

पिछले साल सपना चौधरी बिग बॉस हाउस में पहुंचीं, जहां उन्होंने अपनी एक अलग इमेज बनाईं. बिग बॉस के घर में सपना चौधरी को डांस के अलावा अपने विचार रखते हुए दर्शकों ने देखा. बिग बॉस के घर से सपना ने अपने बारे में कुछ ऐसी बातें बताईं जिससे उनकी फैन फॉलोविंग और बढ़ गई. (Photo: Twitter)

  • 14/14

साल 2011 से आजतक से सपना ने पीछे मुड़कर नहीं देखा. उनकी लोकप्रियता बढ़ती गई. साथ ही शो के लिए उनकी फीस भी बढ़ती गई. जानकारी के मुताबिक साल 2017 से पहले सपना चौधरी एक शो के लिए 2 लाख रुपये तक लेती थीं जो अब बढ़कर 5 लाख रुपये तक हो गई है. (Photo: Twitter)

Advertisement
Advertisement