Advertisement

भारत

कारों के शौकीन हैं ये अरबपति, पिता को किया पाई-पाई के लिए मोहताज

aajtak.in
  • 16 अक्टूबर 2017,
  • अपडेटेड 1:40 PM IST
  • 1/7

द फेडरेशन ऑफ मोटर स्पोर्ट्स क्लब ऑफ इंडिया ( FMSCI) ने विजय माल्या की जगह रेमंड के मालिक गौतम सिंघानिया को एफआईए वर्ल्ड मोटर स्पोर्ट्स काउंसिल में अपना प्रतिनिधि के रूप में चुना है. कारों के शौकीन अरबपति कारोबारी गौतम सिंघानिया अब अंतर्राष्ट्रीय स्तर पर भारतीय मोटर स्पोर्ट्स का चेहरा होंगे.

  • 2/7

बता दें कि गौतम सिंघानिया लग्जरी और स्पोर्ट्स कार्स के शौकीन हैं. यही वजह है कि उनके कलेक्शन में फरारी, लोटस एलिस, होन्डा एस, लेम्बोर्गिनी समेत कई लग्जरी कारें हैं. इसके अलावा उनके पास याट भी हैं.

  • 3/7

सबसे दिलचस्प बात तो यह कि उनकी लव स्टोरी की शुरुआत भी गाड़ियों से ही हुई थी. दरअसल, एक क्लब में गौतम और अब उनकी पत्नी बन चुकी नवाज की मुलाक़ात हुई थी.

Advertisement
  • 4/7

यहां दोनों के बीच बातचीत गाड़ियों पर शुरू हुई. स्पोर्ट्स कार्स को लेकर नवाज की जानकारी पर गौतम इम्प्रेस हुए. इसके बाद दोनों में प्यार हुआ और 8 साल तक डेटिंग करने के बाद दोनों शादी के बंधन में बंधे.

  • 5/7

गौरतलब है कि नवाज आर्टिस्ट हैं और मुंबई समेत कई बड़े शहरों में वे आर्ट एग्जीबिशन लगा चुके हैं. बताया जाता है कि गौतम को गाड़ियों का क्रेज बचपन से ही था. इसीलिए उन्हें उनके पिता ने 18 वें बर्थ डे पर कार गिफ्ट की थी.

  • 6/7


हाल ही में गौतम अपने पिता विजयपत सिंघानिया को लेकर सुर्ख़ियों में आए थे. दोनों के बीच 36 मंजिला जेके हाउस को लेकर विवाद चल रहा है.  

Advertisement
  • 7/7

उस वक्त विजयपत ने गौतम पर आरोप लगाते हुए कहा था कि, "मेरे बेटे ने मुझे पैसे-पैसे के लिए मोहताज कर दिया है. उनसे गाड़ी व ड्राइवर भी छीन लिए गए हैं."

Advertisement
Advertisement