फिल्मों में आपने देखा होगा कि पुलिस का किरदार निभाने वाला कोई भी स्टार अपनी वर्दी से बहुत प्यार करता है, इसका कारण है कि उनकी वर्दी से ही उनकी पावर होती है. आप किसी भी पुलिसवाले के पद के बारे में जानना चाहते हैं तो केवल उनकी वर्दी देखकर ही पता लगा सकते हैं. जानें, कैसे पता लगा सकते हैं पुलिस का पद.
सबसे निचला पद होता है पुलिस कॉन्स्टेबल का. कॉन्स्टेबल की वर्दी पर कोई बैज नहीं होता वो केवल सादी खाकी वर्दी पहनते हैं. उनसे उपरी पद होता है हेड कॉन्स्टेबल का. हेड कॉन्स्टेबल पुलिसकर्मी की स्लीव पर तीन स्ट्रिप लगी होती है.
हेड कॉन्स्टेबल से उच्च पद होता है असिस्टेंट सब इंस्पेक्टर यानी ASI का. एएसआई के कंधे पर एक स्टार होता है साथ ही आधा इंच की चौड़ाई की पट्टी लगी होती है, जिस पर एक लाल और एक नीली पट्टी होती है.
एएसआई के बाद सब इंस्पेक्टर (SI) का पद होता है. सब इंस्पेक्टर की वर्दी दो स्टार लगे होते हैं साथ ही ASI की वर्दी की तरह एक नीले और लाल रंग की स्ट्रिप लगी होती है.
इसके बाद होता है इंस्पेक्टर. यह थाने का सबसे ऊंचा पद होता है. इंस्पेक्टर की वर्दी तीन स्टार लगे होते हैं साथ ही SI और ASI की वर्दी की तरह एक लाल और नीली रंग की स्ट्रिप लगी होता है.
इंस्पेक्टर से उच्च पद होता है डीएसपी (DSP) का, DSP की वर्दी में कंधे पर तीन स्टार लगे होते हैं.
अडिश्नल डिप्टी कमिश्नर या अडिश्नल सुपरिटेंडेंट ऑफ पुलिस (ASP) का पद डीएसपी (DSP) से उच्च का होता है. एएसपी की वर्दी पर एक अशोक स्तंभ होता है.
एएसपी (ASP) से उच्च पद एसपी (SP) का होता है. SP की वर्दी पर एक अशोक स्तंभ और एक स्टार लगा होता है.
एसपी भी ऊंचा पद होता है एएसपी (ASP) का. एसएसपी की वर्दी पर एक अशोक स्तंभ और दो स्टार लगे होते हैं.
असिस्टेंट सुपरिटेंडेंट ऑफ पुलिस (ASP) की वर्दी पर एक स्टार लगा होता है और आईपीएस लिखा होता है. यह प्रोबेशनरी रैंक होती है जो एक साल की नौकरी वालों की वर्दी पर होता है.
असिस्टेंट सुपरिटेंडेंट ऑफ पुलिस (ASP) की वर्दी पर दो स्टार लगे होते हैं और आईपीएस लिखा होता है. यह प्रोबेशनरी रैंक होती है जो दो साल की नौकरी वालों की वर्दी पर होते हैं.
अडिश्नल डिप्टी कमिश्नर या अडिश्नल सुपरिटेंडेंट ऑफ पुलिस की वर्दी पर एक अशोक स्तम्भ होता है जिसके नीचे आईपीएस (IPS) लिखा होता है.
जॉइंट कमिश्नर या डिप्टी इंस्पेक्टर जनरल या पुलिस आयुक्त की वर्दी पर एक अशोक स्तम्भ और तीन स्टार लगे होते हैं साथ ही आईपीएस (IPS) लिखा होता है.
पुलिस कमिश्नर (राज्य) या डीजी अपनी वर्दी पर एक अशोक स्तंभ और एक तलवार व एक बैटन लगाते हैं जो आपस में क्रॉस में लगे होते हैं. साथ ही नीचे आईपीएस (IPS) लिखा होता है.
डायरेक्टर ऑफ इंटेलिजेंस ब्यूरो या आईबी की वर्दी पर एक अशोक स्तंभ एक स्टार और एक तलवार व एक बैटन लगाते हैं जो आपस में क्रॉस में लगे होते हैं. साथ ही नीचे आईपीएस (IPS) लिखा होता है.