भारत की आजादी को 71 साल हो गए हैं और हमारे देश कई क्षेत्रों में काफी तरक्की है. आज की स्थिति 71 साल पहले के भारत से काफी अलग है. आइए जानते हैं जिस दिन भारत आजाद हुआ था उस दिन और आज की स्थिति में कितना बदलाव हुआ है...
माना जाता है कि 15 अगस्त 1947 को भारत का एक रुपया एक डॉलर के बराबर था, जो कि अब 69 रुपये तक पहुंच गया है. हालांकि आजादी के वक्त भारत का निर्यात और आयात ना के बराबर था, इसलिए इसकी पुष्टि करना मुश्किल है और 1966 तक भारतीय रुपये की वैल्यू डॉलर नहीं, बल्कि ब्रिटिश पाउंड के मुकाबले आंकी जाती थी. 1966 में डिवैल्युवेशन के बाद रुपया 1 डॉलर के मुकाबले 7.50 रुपये के स्तर पर पहुंच गया था.
1947 में भारतीय 88.62 रुपये में 10 ग्राम सोना खरीद सकते थे, अब इसके लिए करीब 30 हजार रुपये खर्च करना पड़ सकता है.
उस वक्त भारत की जनसंख्या 33 करोड़ थी और अब यह 132 करोड़ है. यह जनसंख्या बंटवारे के समय की है, लेकिन देश की पहली आधिकारिक जनगणना साल 1951 में की गई थी.
भारत के पहले लोकसभा चुनाव 489 सीटों पर हुए थे और अब लोकसभा सीट 545 है.
वहीं राज्यसभा में उस वक्त 216 सदस्य थे.
आजादी के वक्त भारत में 17 राज्य तय थे और इसमें से पांच राज्य पाकिस्तान में शामिल हो गए. साथ ही आजादी के वक्त भारत को रियासत के आधार पर विभाजित किया गया था.
भारत ने शिक्षा के क्षेत्र में भी काफी तरक्की है. 25 विश्वविद्यालयों वाले भारत में आज 800 से अधिक विश्वविद्यालय है.