Advertisement

भारत

गुजरात में सापुतारा के पास आदिवासी संग्रहालय की देखें PHOTOS

aajtak.in
  • 29 नवंबर 2017,
  • अपडेटेड 1:40 PM IST
  • 1/6

गुजरात के डांग जिले में राज्य का अकेला हिल स्टेशन ‘सापुतारा’ स्थित है. राज्य पर्यटन विभाग ने इस जगह का खूब प्रचार-प्रसार किया है. बड़ी संख्या में स्थानीय और देश के अलग-अलग हिस्सों से पर्यटक यहां आते हैं. (फोटो क्रेडिट- विकास कुमार)
 

  • 2/6

सापुतारा के पास ही राज्य सरकार ने एक संग्रहालय बनवाया है, जिसका नाम है- आदिवासी संग्रहालय सापुतारा, डांग.

  • 3/6

इस संग्रहालय में डांग आदिवासियों के अलावा राज्य के अन्य आदिवासियों के रहन-सहन-पहनावे को दिखाया गया है.

Advertisement
  • 4/6

शीशे में बंद आकृतियों के मध्यम से यहां आने वाले यह देखने-समझने की कोशिश करते है कि आदिवासी कैसे रहते हैं या थे? वैसे इस संग्राहालय से थोड़ी ही दूरी पर आदिवासी खुद रहते हैं जिनके बीते हुए कल को इस संग्राहालय में संग्रहित किया गया है.
 

  • 5/6

साल में दिवाली, नए साल और गरमियों की छुट्टी के दौरान यहां एक दिन में क़रीब पांच सौ लोग आते है. इन दिनों के अलावे बाक़ी दिनों में बहुत ज़्यादा भीड़ नहीं रहती है. इक्का-दुक्का लोग आते हैं.

  • 6/6

बता दें कि संग्रहालय में जाने के लिए पांच रुपये का टिकट लगता है.

Advertisement
Advertisement
Advertisement