Advertisement

भारत

तस्वीरों में देखिए...गोरखपुर मेडिकल कॉलेज की कड़वी हकीकत...

aajtak.in
  • 13 अगस्त 2017,
  • अपडेटेड 7:20 PM IST
  • 1/10

यूपी के गोरखपुर में बीआरडी अस्पताल में 7 अगस्त से अब तक मौत का आंकड़ा 76 पहुंच गया है. आरोप है कि अस्तपताल में ऑक्सीजन की कमी के चलते मासूम बच्चों की मौत हुई (फोटो: मुकेश कुमार गजेंद्र)

  • 2/10

रविवार को यूपी के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ गोरखपुर पहुंचे. यहां उन्होंने अस्पताल जाकर हालात का जायजा लिया और डॉक्टरों से बात की. इसके बाद उन्होंने कहा कि इस मामले के जिम्मेदार लोगों पर हर मुमकिन कार्रवाई की जाएगी.

  • 3/10

इस दौरान योगी आदित्यनाथ ने मीडियाकर्मियों को तंज भरे अंदाज में कहा था कि अस्पताल के अंदर जाकर देखिए, हालात बेहतर हैं.

Advertisement
  • 4/10

मगर योगी आदित्यनाथ के अस्पताल से बाहर आने के बाद हमारे संवाददाता अस्पताल के अंदर पहुंचे और उन्होंने वहां के हालात तस्वीरों में कैद किए. इस दौरान वहां गंदगी भी दिखी.

  • 5/10

सीएम योगी के जाते ही न सिर्फ अस्पताल के अंदर गंदगी नजर आई, बल्कि मरीजों की हालत भी हैरान करने वाली थी. लोग अपने बीमार बच्चों को गोद में उठाकर ले जाने को मजबूर थे.

  • 6/10

वहीं सीएम के दौरे के बाद रविवार को बीआरडी अस्पताल के सुपरिंटेंडेंट और वाइस प्रिंसिपल डॉक्टर कफील खान को हटा दिया गया है. कफील को अस्पताल की सभी ड्यूटी से हटा दिया गया है.

Advertisement
  • 7/10

डॉक्टर कफील खान बीआरडी अस्पताल में इंसेफेलाइटिस विभाग के इंचार्ज थे. साथ ही उनके पास कॉलेज के वाइस प्रिंसिपल और अस्पताल अधीक्षक भी जिम्मेदारी थी. हालांकि, अभी तक कफील खान को हटाने का कारण नहीं बताया गया है.

  • 8/10

वहीं एक 4 साल के दीपक की भी यहां मौत हुई. दीपक के परिवार का आरोप है कि 9 अगस्त को मुख्यमंत्री गोरखपुर आए थे और उन्होंने बीआरडी मेडिकल कॉलेज का दौरा भी किया था. उनका आरोप है कि इस दौरान सभी डॉक्टर सीएम के दौरे में व्यस्त था.

  • 9/10

दीपक के पिता का कहना है कि उनके बेटे की हालत काफी नाजुक थी. उसकी मां ढाई बजे से लेकर शाम 6 बजे तक दीपक के इलाज के लिए डॉक्टरों से गुहार लगाती रही लेकिन VVIP सेवा में व्यस्त डॉक्टरों के पास वक्त नहीं था. दीपक के परिवार का आरोप है कि 10 तारीख को सुबह 10 बजे दीपक की मौत अस्पताल प्रशासन की लापरवाही से हुई है.

Advertisement
  • 10/10

बता दें कि 7 अगस्त से 13 अगस्त तक बीआरडी अस्पताल में 76 मरीजों की मौत हो चुकी है. इनमें ज्यादातर वो मासूम हैं, जो इंसेफेलाइटिस से पीड़ित थे.


Advertisement
Advertisement