इंसान चाहे तो क्या नहीं कर सकता, एकजुटता से नामुमकिन काम में भी कामयाबी मिल जाती है. उसका एक बड़ा उदाहरण गुजरात में दिव के समुद्र किनारे पर देखने को मिला.
दिव के वणाकबारा समुद्र किनारे पर मछली पकड़ने गए तीन मछुआरे डूबे तो स्थानिय लोगों ने ह्यूमन चेन बनाकर समुद्र स मछुआरों की जान बचा ली.
समुद्र में मछली पकड़ते वक्त अचानक आई लहरों की वजह से उनकी नाव समुद्र तट से डूब गई.
डूबते मछुआरे समुद्र की ओर आगे बढ़ने लगे तो तट पर खड़े लोगों ने मानव श्रृंखला बनाकर उनकी जान बचाई.