यूपी के बरसाना की लट्ठमार होली पूरे देश में मशहूर है. फाल्गुन मास की शुक्ल पक्ष की नवमी को बरसाना में लट्ठमार होली मनाई जाती है.
लट्ठमार होली में रंग, फूल फेंकने के साथ डंडे भी बरसाए जाते हैं. बरसाना की लट्ठमार होली देखने के लिए कई जगहों से लोग आते हैं.
बरसाना में लोग रंगों, फूलों के अलावा डंडों से होली खेलने की परंपरा निभाते हैं.
ढोल नगाड़ों की धूम से यह जाहिर होता है कि यहां होरियारों (होली खेलने वालों) की होड़ है. नटवर नागर के नटखट अंदाज को याद करते हुए यहां होरियारे खूब नाचते और झूमते हैं.
ब्रजवासी हर साल इस त्योहार को पूरे जोश के साथ मनाते हैं.