मुजफ्फरपुर, शामली और सहारनपुर के बाद अब आदेश आया है कि पूरे यूपी में कांवड़ यात्रा रूट पर मौजूद दुकानों पर नेमप्लेट लगी होनी चाहिए. नाम के साथ प्रोपराइटर का पता लिखा भी जरूरी है. इसको लेकर मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के ऑफिस की तरफ से आदेश जारी किया गया है. हालांकि, विपक्ष लगातार इस फैसले का विरोध कर रहे हैं.