मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने इस सर्दी में जरूरतमंदों को शीतलहर से बचाने और सम्मानजनक आश्रय उपलब्ध कराने के सरकार के संकल्प पर बल दिया है. उन्होंने कहा कि रैन बसेरों को पूरी क्षमता से संचालित किया जा रहा है और तहसीलों तथा नगर निकायों को आवश्यक ऊनी वस्त्र, कंबल और अलाव की व्यवस्था के लिए पर्याप्त धनराशि प्रदान की गई है.