पुलवामा में आतंकियों से लड़कर शहीद हुए मेजर विभूति ढौंढियाल औऱ कुलगाम में शहीद हुए दीपक नैनवाल देश के वो वीर हैं जिनकी वीरता उनके रगों से बहकर अपने परिवार के जरिए फिर से देश की सेना में सेवाएं दे रही है. एक तरफ जहां चेन्नई के ऑफिसर्स ट्रेनिंग एकेडमी में ज्योति नैनवाल की ट्रेनिंग हुई अब वो महार रेजिमेंट का हिस्सा हैं. वहीं दूसरी तरफ राष्ट्रपति भवन में हुए समारोह में कल शहीद मेजर विभूति शंकर ढौंढियाल को मरणोपरांत शौर्य चक्र से सम्मानित किया गया. इस सम्मान को लेने पहुंची उनकी पत्नी निकिता सेना की यूनीफॉर्म में थीं क्योंकि सेना में शामिल होने का वादा उन्होंने अपनी शहीद पति से किया था. इन दोनों महिला ने अपने पति के फर्ज को अपना फर्ज समझा और उनके देशभक्ति के जज्बे को खुद में समाकर देश सेवा में जीवन बिताने का फैसला किया. देखिए
Jyoti Nainwal, wife of martyred soldier Deepak Nainwal and Nikita Kaul, wife of martyred Major Vibhuti Shankar Dhoundiyal became a Lieutenant in the Indian Army after passing out of the Officers' Training Academy. Watch the full video.