अमित शाह ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व और कार्यशैली पर बात की. उन्होंने कहा कि नरेंद्र मोदी से अच्छा लिस्टनर आज तक नहीं देखा है. उनके अनुसार, प्रधानमंत्री किसी भी फैसले को प्रभावित नहीं करते, बल्कि टीम में हुई चर्चा के बाद सभी का फैसला होता है, जो अंततः मोदी का फैसला बन जाता है. कैबिनेट के अंदर बोलने की स्वतंत्रता पर भी बात हुई, जहां अन्य दलों की सरकारों की कैबिनेट से तुलना की गई.