आज का एजेंडा: कहीं शोलों की बरसात, कहीं जल का तांडव? क्यों बिगड़ा मौसम का मिजाज?
देश के कई हिस्सों में गर्मी से लोगों की हालत खराब है तो वहीं कई इलाकों में बारिश ने तबाही मचाई हुई है. मौसम का चक्र बिलकुल बदल चुका है. ऐसा क्यों हो रहा है इसके पीछे भी कई वजह छिपी है. देखें आज का एजेंडा.