प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी केंद्र सरकार के 8 साल पूरे होने पर मंगलवार को जश्न समारोह में शामिल होने शिमला पहुंचे. शिमला पहुंचने के बाद पीएम ने रोड शो किया. लोगों ने रास्ते में पुष्प वर्षा कर पीएम का स्वागत किया. इस दौरान पीएम ने गाड़ी से उतरकर लोगों का अभिवादन स्वीकार किया. मोदी यहां पर एक विशाल रैली को संबोधित किया. पीएम को सुनने के लिए यहां भारी संख्या में लोग इकट्ठे हुए. मोदी
इस मौके पर पीएम मोदी 21 हजार करोड़ से ज्यादा की किसान सम्मान सेवा निधि की 11वीं किश्त भी जारी की. जिससे 10 करोड़ से अधिक किसानों को लाभ मिलेगा. अपने संबोधन में पीएम मोदी ने कहा कि हम वोट बैंक बनाने के लिए नहीं, नए भारत के निर्माण के लिए काम कर रहे हैं. और क्या कहा खास बोले पीएम मोदी, जानने के लिए देखें ये वीडियो.