भविष्य के युद्ध में लेज़र बीम का इस्तेमाल एक बड़ी खबर है. दुनिया के कई मोर्चों पर युद्ध और तनाव के बीच अब लेज़र वाली लड़ाई शुरू होने वाली है. चीन की एक हरकत ने जर्मनी को परेशान किया है, जहाँ चीन ने क्नॉइस अदंग की खाड़ी से लाल सागर के ऊपर उड़ रहे जर्मनी के नागरिक विमान को अपनी लेज़र बीम से निशाना बनाया.