नीट मामला फिर गरमा रहा है. आज संसद में इस मुद्दे पर हंगामा हुआ। राहुल ने कहा कि हम इस पर चर्चा चाहते है. इसके बाद इस पर हंगामा हो गया. उधर कई गिरफ्तारियाों के बाद भी बडी मछलियां फरार है. संजीव मुखिया का अता पता नहीं है. ये भी साफ नहीं कि कौन सरगना है. 5 राज्यों में 27 गिरफ्तारियां हो चुकी है.