किसानों को दिल्ली के अंदर कुछ दूर तक आकर ट्रैक्टर रैली करने की मंजूरी मिल गयी है. किसान नेता राकेश टिकैत ने बताया कि गाजीपुर से आनंद विहार होते हुए अप्सरा बॉर्डर की तरफ और उसके बाद दुहाई होते हुए पेरीफेरल रोड तक का मैप दिया गया है. सभी ट्रैक्टर निर्धारित स्पीड लिमिट 10 से 15 किलोमीटर प्रति घंटा की रफ्तार से ही चलेंगे. दिल्ली पुलिस भी ट्रैक्टर रैली की तैयारी कर रही है, पूरे रैली पर ड्रोन के जरिये नजर रखी जाएगी.