केंद्र सरकार द्वारा लाए गए नए वक्फ कानूनों पर छिड़ी बहस के बीच ऑल इंडिया पसमंदा मुस्लिम महाज ने इसका समर्थन किया है. महाज के पदाधिकारियों का कहना है कि विरोध करने वाले, खासकर अशरफ वर्ग, इसे धार्मिक रंग देकर गुमराह कर रहे हैं और यह उनके अपने हितों के संरक्षण की लड़ाई है.