तमिलनाडु में अगले विधानसभा चुनाव से पहले बीजेपी और एआईएडीएमके के बीच गठबंधन का ऐलान केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने किया. अमित शाह ने कहा, 'आने वाला तमिलनाडु चुनाव दोनों दल मिलकर लड़ेंगे'. राष्ट्रीय स्तर पर प्रधानमंत्री मोदी के नेतृत्व में और राज्य स्तर पर एआईएडीएमके के नेता पलानीसामी के नेतृत्व में चुनाव लड़ा जाएगा. एनडीए के तहत सभी साथी दल मिलकर चुनाव लड़ेंगे.