एशियन क्रिकेट काउंसिल के चेयरमैन और BCCI के सचिव जय शाह ने अगले एशिया कप को लेकर बड़ा अपडेट दिया. उन्होंने कहा कि भारतीय टीम इस टूर्नामेंट में हिस्सा लेने के लिए पाकिस्तान का दौरा नहीं करेगी इसलिए टूर्नामेंट को पाकिस्तान से बाहर किसी अन्य देश में शिफ्ट कर दिया जाएगा. एशिया कप की मेजबानी पाकिस्तान को मिली थी. उसे उम्मीद थी कि इस टूर्नामेंट के जरिए वह दुनिया की सबसे लोकप्रिय टीम को अपने घर में 15 साल बाद होस्ट कर सकेगा.