सुप्रीम कोर्ट ने आज राजनीतिक दलों को फटकार लगाई है. यह फटकार स्पेशल इंटेंसिव रिविजन (SIR) मामले में लगाई गई. सुप्रीम कोर्ट ने 12 राजनीतिक दलों से जवाब मांगा है कि उन्होंने ड्राफ्ट वोटर लिस्ट में सुधार के लिए क्या किया है. साथ ही कहा कि ये सिर्फ शोर शराबा मचा रहे हैं, लेकिन जहां सुधारात्मक काम करने चाहिए वो नहीं किए हैं.