एक नई RTI से पता चला है कि प्रधानमंत्री मोदी का खाने पीने का सारा खर्च, वो भारत सरकार की नहीं, अपनी जेब से देते हैं. ये प्रधानमंत्री मोदी के सादे जीवन का एक और अध्याय है. एक RTI में पीएम मोदी के ऊपर होने वाले भोजन के खर्च को लेकर सवाल पूछा गया था. इस बारे में केंद्रीय सूचना अधिकारी ने जवाब दिया है कि रसोई गैस से लेकर राशन के सामान तक का सारा खर्च प्रधानमंत्री मोदी निजी तौर पर उठाते हैं इसके लिए वो सरकारी फंड से कोई पैसा नहीं लेते हैं. आमतौर प्रधानमंत्री पद पर आसीन व्यक्ति का सारा खर्च, केंद्र सरकार की जिम्मेदारी है.
A new RTI has revealed that Prime Minister Narendra Modi himself bears all expenses of food.
The Prime Minister's Office (PMO) has given this information on the question asked through RTI. Binod Bihari Singh, the Secretary of the Prime Minister's Office, has replied to the RTI that not even a single rupee is spent from the government budget on PM's food.