अयोध्या में राम मंदिर का मुख्य निर्माण कार्य पूरा हो चुका है, जिसमें 176 स्वर्ण कलश लगाए गए हैं. निर्माण समिति अध्यक्ष के अनुसार, 'यह दैविक आशीर्वाद है, मैं कल्पना नहीं कर सकता था कि इस कार्य में मेरा भी योगदान दिया जाएगा'. परकोटा, जिसमें छह अन्य मंदिर हैं, सितंबर तक पूरा हो जाएगा; कुबेर टीला पर जटायु की मूर्ति स्थापित है और पुराने मंदिर स्थल को भी संरक्षित किया जाएगा.