संसद के मॉनसून सत्र के दौरान पहलगाम हमले और ऑपरेशन सिंदूर को लेकर सरकार और विपक्ष में सियासी घमासान के बीच नेता प्रतिपक्ष और कांग्रेस नेता राहुल गांधी ने आरोप लगाए कि सरकार ने आतंकवादियों को युद्ध शुरू करने की शक्ति दी. सरकार को प्रतिरोध और राजनीतिक इच्छाशक्ति की समझ नहीं है और सेना को लड़ने की स्वतंत्रता नहीं दी जा रही है.