संविधान के अनुसार एक व्यक्ति एक वोट के सिद्धांत पर चुनाव आधारित हैं. भारत में चुनावों में वोटर लिस्ट की सुरक्षा पर सवाल उठे हैं. जनता में लंबे समय से संदेह है कि वोटर लिस्ट में फर्जी नाम जोड़े जा रहे हैं और सही लोगों को वोट देने से रोका जा रहा है. एंटी-इनकंबेंसी के बावजूद एक पार्टी पर इसका असर न होना और ओपिनियन पोल्स के विपरीत नतीजों ने संदेह को बढ़ाया है.