राहुल गांधी ने चुनाव आयोग पर वोटर चोरी का गंभीर आरोप लगाया है. उनका दावा है कि चुनाव आयोग ने मध्य प्रदेश, महाराष्ट्र, कर्नाटक और बिहार तक वोटर लिस्ट में गड़बड़ी की है. राहुल गांधी ने कहा है कि उनके पास 'एटम बम' है, जिसे वे फोड़ेंगे तो चुनाव आयोग कहीं नजर नहीं आएगा. बिहार में एसआईआर प्रक्रिया के बाद ड्राफ्ट रोल जारी कर दिया गया है और 1 सितंबर तक वोटर लिस्ट में सुधार की मियाद रखी गई है.