तेजस्वी यादव ने कहा है कि 2014 के बाद से संवैधानिक संस्थाओं को हाइजैक कर लिया गया है. राहुल गाँधी ने महाराष्ट्र विधानसभा चुनाव में मतदाता सूची में विसंगतियों और 2024 के लोकसभा और विधानसभा चुनाव के बीच पांच महीने में 41 लाख नए वोटर जुड़ने पर चुनाव आयोग से सवाल उठाए हैं. भाजपा ने इन आरोपों को बिहार में संभावित हार का डर बताया है, जबकि चुनाव आयोग ने कहा कि पोलिंग बूथ पर कोई शिकायत दर्ज नहीं हुई थी. देखें...