पाकिस्तान के सेना प्रमुख आसिम मुनीर ने अमेरिका का दूसरा दौरा किया है. इस दौरे ने डोनाल्ड ट्रंप प्रशासन की नीतियों पर सवाल उठाए हैं. ट्रंप का ध्यान अब व्यापार और टैरिफ पर केंद्रित है, जिससे भारत को लेकर उनके पुराने रुख में बदलाव आया है, अमेरिकी रक्षा मंत्रालय के पूर्व अधिकारी माइकल रुबेन ने आसिम मुनीर को 'सूट पहनने वाला ओसामा बिन लादेन' बताया है.