ऑपरेशन सिंदूर में पाकिस्तान को माकूल हार झेलनी पड़ी लेकिन वह अपनी नकारात्मक गतिविधियों को रोक नहीं पाया है. जम्मू कश्मीर में सुरक्षा कड़ी कर दी गई है और सीमाओं पर ड्रोन मूवमेंट के मद्देनजर कठुआ, सांबा, राजौरी और पूंछ क्षेत्रों में सर्च ऑपरेशन लगातार जारी हैं. खुफिया सूचनाओं के अनुसार पाकिस्तान ने जम्मू के कनाचक इलाके से सैटेलाइट फोन संदेश भेजा जिसे इंटरसेप्ट किया गया है. खुफिया एजेंसियों का मानना है कि ISI और पाकिस्तानी सेना नए आतंकी हमले की योजना बना रही है.