Pahalgam Terror attack: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी जेद्दा से वापसी पर पाकिस्तान के एयरस्पेस का इस्तेमाल किए बिना लौटे हैं. यह कदम कश्मीर के पहलगाम में हुए घातक आतंकी हमले के बाद उठाया गया, जिसमें 28 लोग मारे गए. सूत्रों के अनुसार, इस हमले में छह आतंकी शामिल थे और इसकी पूरी साजिश लश्कर टीआरएफ कमांडर सैफुल्ला ने रची थी, जिसने हमले से पहले इलाके की रेकी भी की थी.