पहलगाम में हुई घटना के बाद, जिसमें 26 महिलाओं के सिंदूर उजड़ने की बात कही गई, संसद का विशेष सत्र बुलाने की मांग की जा रही है. विपक्ष का कहना है, 'क्या हमें जानने का अधिकार नहीं है कि वहां पर किस वजह से हमारा सिंदूर उजड़ा है?' सरकार ने जवाबी कार्रवाई में 'ऑपरेशन सिंदूर' को अंजाम देने की बात कही है, जबकि इस मुद्दे पर राजनीतिक बहस जारी है.