स्वतंत्रता दिवस के अवसर पर ऑपरेशन सिंदूर से जुड़े वायुसेना के अधिकारियों को वीरता पुरस्कार से सम्मानित करने का ऐलान किया गया है जिसमें कुल 36 एयर वॉरियर्स का नाम है. भारतीय वायु सेना ने ऑपरेशन सिंदूर के दौरान पाकिस्तान में 11 एयर बेसिस को निशाना बनाया था, इस ऑपरेशन में छह रडार ध्वस्त किए गए और सेना तथा वायु सेना ने मिलकर आतंकवाद के नौ अड्डों को भी नष्ट किया था.