NTA दफ्तर के बाहर NSUI कार्यकर्ताओं ने जोरदार विरोध प्रदर्शन किया है. NEET और CUET परीक्षाओं में धांधली के आरोपों के बाद कार्यकर्ताओं ने NTA दफ्तर पर ताला लगा दिया है. उनका कहना है कि NTA की धांधली से लाखों बच्चों का नुकसान हुआ है. सरकार NEET और NET के पेपर को रद्द करे.