एक बार फिर दिल्ली सरकार और केंद्र सरकार आमने सामने हैं. एनसीटी एक्ट को लेकर अरविंद केजरीवाल सरकार और केंद्र सरकार में अनबन की फिर से शुरू हो गई है. केंद्र सरकार संसद में एनसीटी एक्ट का संशोधित बिल पेश कर दिया. ये बिल दिल्ली में उपराज्यपाल की ताकत बढ़ाने वाला है वहीं दिल्ली सरकार का कहना है कि ये बिल दिल्ली सरकार की शक्तियों को कम करने वाला है. आज तक से आम आदमी पार्टी के प्रवक्ता और विधायक राघव चड्ढा ने कहा कि सुप्रीम कोर्ट के दिए हम फिर से बीजेपी हमसे छीनना चाहती है. देखें वीडियो.
AAP National Spokesperson and MLA Raghav Chadha has slammed the Centre for its alleged bid to drastically curtail powers of elected government through a Bill in Lok Sabha. Watch video to know more.