सारी दुनिया प्यारी में आज की ये कहानी एक डॉक्टर की है. डॉक्टर जो व्हीलचेयर पर है और जिनके शरीर का निचला हिस्सा एक हादसे के बाद पैरालाइज हो गया. लेकिन इसके बाद भी जो उन्होंने नहीं खोया वो है उनका हौसला, उनका जज्बा. भरतपुर के 58 साल के डॉ. जगबीर सिंह व्हीलचेयर पर बैठकर 100 से अधिक मरीजों का ऑपरेशन कर चुके हैं