हिमाचल प्रदेश में बादल फटने और फ्लैश फ्लड से भारी तबाही हुई है. कुल्लू और धर्मशाला में दो लोगों की मौत हुई है और लगभग 20 लोग लापता बताए जा रहे हैं, जिनमें हाइड्रोलिक प्रोजेक्ट साइट पर काम कर रहे मजदूर भी शामिल हैं. कई घर बह गए हैं और सड़कें बंद हो गई हैं, जिससे पर्यटक फंसे हुए हैं.