बेल्जियम पुलिस ने भगोड़े डायमंड ट्रेडर मेहुल चोकसी को प्रोविजनल अरेस्ट कर डिटेन किया है. एनफोर्समेंट डायरेक्टरेट ने पंजाब नेशनल बैंक फ्रॉड केस में चोकसी के खिलाफ एक्सट्रेडिशन रिक्वेस्ट भेजी थी. चोकसी ने बेल्जियम में ऐफ रेजीडेंसी परमिट लिया था और स्विट्जरलैंड भागने की योजना बना रहा था.