शक्सगाम घाटी को लेकर भारत ने चीन को कड़ा संदेश दिया है. विदेश मंत्रालय ने स्पष्ट किया कि भारत अपनी सीमाओं की सुरक्षा को लेकर पूरी तरह सजग है. भारत ने कहा है कि उसकी संप्रभुता और क्षेत्र की अखंडता पर कोई भी समझौता नहीं होगा. दोनों देशों के बीच सीमा विवाद के बीच यह बयान सीमा सुरक्षा और क्षेत्रीय स्थिरता को मजबूत करता है. भारत ने चीन को साफ संकेत दिया है कि वह अपने क्षेत्रीय हितों के प्रति गंभीर और प्रतिबद्ध है.