भारतीय जनता पार्टी के वरिष्ठ नेता और पूर्व उपप्रधानमंत्री लालकृष्ण आडवाणी आज 98 वर्ष के हो गए हैं. इस विशेष अवसर पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने उनके आवास पर जाकर व्यक्तिगत रूप से उन्हें जन्मदिन की बधाई दी. प्रधानमंत्री मोदी ने एक्स (पूर्व में ट्विटर) पर पोस्ट करते हुए आडवाणी को 'महान दृष्टिकोण और तीक्ष्ण बुद्धिमत्ता वाले राजनेता' बताया और कहा कि 'उनका जीवन भारत की प्रगति को सुदृढ़ करने के लिए समर्पित रहा है'.