उत्तर प्रदेश के अयोध्या में जहां श्रीराम जन्मभूमि मंदिर बना है वो अयोध्या आज चर्चा में है. क्योंकि अयोध्या में राम मंदिर प्राण प्रतिष्ठा कार्यक्रम के दौरान सजावट के लिए लगी लाइट के चोरी हो जाने की शिकायत आई है. अयोध्या में रामपथ हो, जन्मभूमि पथ हो या फिर भक्ति पथ सभी जगह खूबसूरत लाइट लगाई गई थी. सड़क के किनारे पेड़ों में बैंबू लाइट लगाई गई थी. अब उन्हीं लाइटों के चोरी का मामला सुर्खियों में आया है.